OnePlus Nord CE 4 – क्या ₹25,000 में इससे बेहतर Android फोन मिल सकता है ?

क्या आप 2025 में एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जिसमें बेस्ट परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी के साथ सुपरफास्ट चार्जिंग होती हो उसमें Amoled डिस्प्ले भी मिले तो दोस्तों OnePlus ने आपको यह करके दे दिया है मात्र ₹ 25,000 में और जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।

ONEPLUS NORD CE 4 DISPLAY

इस डिस्प्ले में आपको 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है जो UI को एकदम मक्खन जैसा स्मूथ बना देता है। गेमिंग, स्क्रोलिंग और एप्स के बीच स्विच करना यह सब काफी ज्यादा अच्छा हो जाता है। अगर आप 60hz फोन से अपग्रेड कर रहे हो तो इसका फर्क साफ साफ महसूस होता है।

OnePlus Nord CE 4 – REFRESH RATE

इस डिस्प्ले में आपको 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है जो UI को एकदम मक्खन जैसा स्मूथ बना देता है। गेमिंग, स्क्रोलिंग और एप्स के बीच स्विच करना यह सब काफी ज्यादा अच्छा हो जाता है। अगर आप 60hz फोन से अपग्रेड कर रहे हो तो इसका फर्क साफ साफ महसूस होने वाला है।

OnePlus Nord CE 4 – Brightness 1100 nits

OnePlus के इस फोन स्क्रीन की पिक ब्राइटनेस 1100 nits है। आप घर पर हो या बाहर चाहे कितनी धूप में क्यों ना हो ये आपको पढ़ने लायक दिखाएगा।

OnePlus Nord CE 4 – Design With Premium Finish

यह फोन दो कलर ऑप्शन में आता है

• 1. Celadon Marble यह डिजाइन मार्बल पेटर्न्स से इंस्पायर है जो इसको थोड़ा यूनिक बनता है

• 2. Dark Chrome यह कलर थोड़ा क्लासी और डार्क वाइफ देता है, मेरा भी ये पसंदीदा कलर वाला फोन है।

ONEPLUS NORD CE 4 –PROCESSOR AND PERFORMANCE

ONEPLUS NORD CE 4 मैं आपको Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है।

यह प्रोसेसर आपको Web browsing या Editing, Gaming सब अच्छे से करा देगा।

इस फोन में आपको 8GB RAM LPDDRx दिया हुआ है यह आपके फोन में हेवी टास्क करने पर Lag नहीं होने देगा। इसके साथ 128GB और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

इसमें 1TB तक का माइक्रोSd Card सपोर्ट भी दिया गया है। सॉफ्टवेयर को देखें तो इसमें एंड्रॉयड 14 पर OxygenOS 14 मिलता है।

Oneplus NORD CE 4 – Battery and Charging

OnePlus Nord CE 4 में आपको 5500mAh बैटरी देखने को मिलती है। इससे आप एक दिन का बैकअप बड़े ही आराम से निकाल सकते हो।

सबसे अच्छी बात यह है इसकी कि इसमें आपको 100W का SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। आप इसे सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हो।

OnePlus NORD CE 4 – Camera Performance

दोस्तों अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का Sony का OIS कैमरा दिया गया है, इसी के साथ 8MP का ultra Wide कैमरा दिया गया है

इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है जो बहुत अच्छी सेल्फी लेता है।

Battery & Charging

Feature Details
Battery Capacity 5500mAh
Charging Speed 100W SuperVOOC
Full Charge Time 0 to 100% in 35 minutes
OnePlus Nord सीरीज का अब तक का सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन।

Leave a Comment