Elon Musk को पछाड़ा: Larry Ellison बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी!

दोस्तों सोचिए अगर एक दिन आपके पास अचानक से 101 billion Doller आ जाए इतना पैसा की आप पूरी दुनिया खरीद ले ठीक बिल्कुल ऐसा ही हुआ Oracle के Co-Founder Larry Ellison के साथ।

10 सितंबर 2025 के दिन Oracle की जबरदस्त कमाई के बाद Larry की कुल संपत्ति 101 Billion doller की हो गई है और वो दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए है।

Larry Ellison

Elon Musk जो टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक है उनको पीछे छोड़ दिया है लेकिन ये सिर्फ एक दिन की बात है मार्केट बंद होते ही Elon Musk फिर अपने पायदान पर आ गए।

लेकिन ऐसा क्या किया Larry ने और कैसे किया ये लोगों को अवश्य जानना चाहिए।

Larry Ellison: एक ड्रॉपआउट जो बना Billionaire!

Larry Ellison अपने Oracle सॉफ्टवेयर की वजह से दुनिया भर में मशहूर है ये सॉफ्टवेयर दुनिया में हर कंपनी के डाटा को मैनेज करने मे मदद करता है।

Larry Ellison का सफर बहुत मुश्किलों से गुजरा है, बचपन में उनकी मां ने उनके चाचा को गोद दे दिया फिर उन्होंने Larry को चिकागो में पाला, कॉलेज का मुंह देखा तो लेकिन पूरा नहीं कर पाए हा ये भी ड्रॉपआउट है जैसे बिल गेट्स और मार्क जकरबर्ग!

Larry Ellison 1970 में कैलीफोर्निया शिफ्ट हो गए वहां पर computer प्रोग्रामिंग सीखी रुचि पैदा हुई और इन्होंने अपने दोस्तों के साथ 1977 में ओरेकल शुरू किया।

पहले इसका नाम CIA रखा था फिर बदल दिया गया और आज Oracle की वैल्यू 400 billion Doller से ज्यादा है।

कैसे हुई 101 बिलियन की कमाई

अब आते है असली मुद्दे पर 10 सितंबर 2025 को ओरेकल ने अपनी तिमाही रिपोर्ट्स जारी करी कंपनी ने AI Clouds service से भारी growth दिखाई। सेल्स 20% बढ़ा और प्रॉफिट 30% मार्केट ने देखकर बहुत पसंद किया और इसके शेयर 15% ऊपर उछल गए।

Larry के पास oracle के 42% शेयर है तो जैसे ही शेयर प्राइस बढ़ा उनकी नेटवर्थ एक झटके में 101 billion Doller बढ़ गई कुल मिलाकर 393 बिलियन डॉलर हो गई।

2025 के Top 5 सबसे अमीर आदमी!

दुनिया के टॉप 5 सबसे अमीर व्यक्ति 2025

🌍 2025 के टॉप 5 सबसे अमीर व्यक्ति

रैंक नाम कुल सम्पत्ति (लगभग) मुख्य स्रोत
1 Elon Musk $415B+ Tesla (गाड़ियाँ), SpaceX (अंतरिक्ष)
2 Jeff Bezos $230B+ Amazon (ऑनलाइन शॉपिंग, क्लाउड)
3 Mark Zuckerberg $250B+ Meta (Facebook, Instagram, WhatsApp)
4 Larry Ellison $200B+ Oracle (सॉफ्टवेयर और क्लाउड)
5 Larry Page $160B+ Google (सर्च, विज्ञापन, AI)

👉 इन सभी की संपत्ति का मुख्य आधार टेक्नोलॉजी और इनोवेशन है। उनकी दौलत शेयर मार्केट और बिज़नेस ग्रोथ के साथ ऊपर-नीचे होती रहती है।

इससे हम क्या सिख सकते है?

1. ड्रॉपआउट होना कोई बूरी बात नहीं: डिग्री से ज्यादा skills मायने रखती है।

2. Risk लो लेकिन स्मार्ट तरीके से: ओरेकल ने हमेशा कुछ नया ट्राय किया तब जाकर किसी में सफल हुए हार नहीं मानी।

3. नेटवर्किंग: Larry के दोस्त elon Musk पहले से नहीं थे लेकिन जब उनसे connection बनाए तो बहुत कुछ सीखने को मिला।

तो दोस्तों लैरी ने elon Musk को पीछे करके ये तो साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है Oracle का Ai एक भविष्य boom है जो बताता है कि इसमें कितना scope है अगर आप भी कुछ करना चाहते है या कुछ कर रहे है तो बिल्कुल भी हार ना माने परेशानियां जरूर मिलेंगी लेकिन give up नहीं करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top