गाँव में शुरू करें ये 5 कम लागत वाले बिजनेस:

दोस्तों अगर आप सोच रहे है शहर जाकर नौकरी ढूंढे या घर पर ही कुछ कमाई का धंधा शुरू करे, तो यह Blog आपके लिए है।

आजकल गांव मे भी इंटरनेट, सड़के, बाजार बेहतर हो रहे है, Loan या सरकारी योजनाएं आसानी से मिल जा रहा है।

आज हम बात करेंगे 5 simple बिजनेस ideas की जो आप घर गांव में रहकर भी start कर सकते हो।

1. ट्यूशन बिजनेस:

हर गांव में अच्छे अच्छे स्कूल होते है लेकिन अच्छा टीचर बहुत कम होते है। ट्यूशन से आप महीना के 15 हजार से 20 हजार कमा सकते है यह बिजनेस कभी Fail नहीं होता क्योंकि पढ़ाई की डिमांड हमेशा ही रहती है।

अगर आप टीचर है या एक ग्रेजुएट, तो तुरंत शुरू कर सकते है।

कैसे शुरू करना है?

सबसे पहले अपना Subject चुने: कुछ हर subject पढ़ते है लेकिन अगर आप अभी शुरू कर रहे है तो किसी एक से शुरू करे।

1st से 10वी क्लास के बच्चों पर फोकस करे।

स्टूडेंट ढूंढे – गांव के स्कूलों में नोटिस लगाए या सबसे पहले पड़ोसियों से रेफरल लेकर बच्चे इक्कठा करे।

मार्केटिंग – फ्री डेमो क्लास का बोले जब बच्चे बढ़ जाए फिर बाद में फीस बढ़ाए।

कितनी लागत?

0 से 10 हजार –

अगर आप रूम लेंगे तो उसका किराया लगेगा जिसको हम 5 हजार मान के चलते है, खुद के घर से और अच्छा रहेगा।

व्हाइट बोर्ड, मार्कर , बेंच, इत्यादि 5000 में सबकुछ

2. दूध का बिजनेस

दोस्तों गांव में चारा सस्ता मिलता है और दूध की डिमांड हमेशा ही रहती है इसको छोटे से शुरू करे जैसे कि 1,2 गाए भेस से अगर पहले से है तो ओर अच्छी बात है।

2025 में दूध का उत्पादन तेज़ी से 216 मिलियन टन तक पहुंच गया है जो साफ दर्शाता है कि डिमांड high हो रही है।

ग्रामीण इलाकों में लोग ताजा दूध को 50-60 रुपये लीटर खरीदते हैं। अमूल जैसी कंपनियाँ भी 58-70 रुपये तक दे रही हैं।

सबसे पहले अच्छी नस्ल की गाय या भैंस चुने, बास, टिन से गौशाला बनाए हरा चारा खुद बनाए और सूखा चारा 100 रुपए प्रति जानवर मान लो।

बिक्री: लोकल बाजार, अमूल कलेक्शन सेंटर या घर-घर बेचें। पनीर-दही बनाकर वैल्यू ऐड करें।

गाँव में पड़ोसियों, चाय की दुकानों या कोऑपरेटिव को बेचें। साफ-सुथरा रखें, बीमारी से बचाएँ। धीरे-धीरे बढ़ाएँ। ये बिजनेस न सिर्फ कमाई देगा, बल्कि परिवार को पौष्टिक दूध भी। आज ही प्लान बनाएँ, सफलता मिलेगी!

छोटे से अंधा पैसा है इस बिजनेस मे बस आदमी मेहनत करने वाला चाहिए साथ मे मिलकर भी शुरू करना बहुत अच्छा रहेगा।

3. मोबाइल से content creation

आज के डिजिटल दौर में, जहां इंटरनेट हर कोने तक पहुंच चुका है, गांवों में रहने वाले लोग भी अपनी क्रिएटिविटी को कमाई का जरिया बना रहे हैं।

शुरुआत कैसे करें?

सबसे पहले टॉपिक चुनें जो आपके गांव की लाइफ से जुड़ा हो खेतीबाड़ी के टिप्स, घरेलू रेसिपी, लोकल न्यूज या गांव की मजेदार कहानियां।

हिंदी या अपनी लोकल भाषा में बोलें, क्योंकि रूरल ऑडियंस इसी में कनेक्ट होती है।

अगला स्टेप: शूटिंग के लिए अपने मोबाइल कैमरा का इस्तेमाल करें अच्छी लाइटिंग और क्लियरऑडियो पर फोकस करें।

एडिटिंग के लिए फ्री ऐप्स जैसे CapCut या InShot यूज करें, जो beginners के लिए बेस्ट हैं।

सिर्फ 2 से 3 महीने में लोगों को अच्छा पैसा आना start हो जाता है बस कंटेंट मे दम होना चाहिए आपका फोकस पैसा कमाने पर नहीं होना चाहिए वैल्यू देने पर होना चाहिए माना कर पैसे केलिए है लेकिन सिर्फ पैसा को देखकर आप इसमें ना आए।

बात करे इसके लगत की तो ये आप 0 रुपए खर्चा किए बिना start कर सकते हो लेकिन एक माइक और अच्छा कैमरे वाला mobile होना ही चाहिए।

इससे आप महीना का 1 से 5 लाख आराम से कमा सकते हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top