Realme का 5G धमाका: सिर्फ ₹6,999 में मिल रहा है 8GB रैम और 128Gb स्टोरेज वाला फ्लैगशिप फोन!

Realme C55 5G – आज हम बात कर रहे हैं Realme के एक जबरदस्त फोन की, जिसमें ना सिर्फ दिखने मै लग्जरी बल्कि इसमें आपको कैमरा और परफॉर्मेंस का तूफानी कॉम्बो मिल रहा है।

इस स्मार्टफोन का नाम है Realme C55 चलिए इसके बारे में ओर जानते है।

Realme C55 5G Camera

Realme C55 5G पीछे में 64MP का पावरफुल कैमरा देखने को मिलता है वही फ्रंट साइड में 8MP का स्मार्ट सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme C55 5G Display Performance

Realme के इस फोन में 6.72 इंच का फुल HD+IPS LCD टचस्क्रीन दिया गया है, जो 680 Nits ki पीक ब्राइटनेस देता है और 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ बहुत स्मूद एक्सपीरियंस देता है।

Realme C55 5G

Realme C55 5G Processor and Storage

परफॉर्मेंस की बात करे तो Realme ने इसमें मीडियाटेक डिमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर डाला है जो मल्टीटास्किंग और हेवी एप्स को आसानी से चला देता है।

रैम और स्टोरेज की बात करे तो ये फोन में दो वेरिएंट मिलते है 6Gb और 8Gb साथ मै 128Gb का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जो आपके लिए बहुत होता है।

Realme C55 5G Battery

इस फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलता है जो एक बार चार्ज करके पूरा दिन चलता है और 33W का सुपरVooc फास्ट चार्जिंग मिलता है।

Realme C55 5G Price

अब बात करे इसके कीमत की तो ये फोन मार्केट मैं 10,000 का आया था लेकिन अब वक़्त के साथ ये ऑफर मैं 6,999 का एक्सचेंज पर मिल रहा है जो इसको एक वैल्यू फॉर मनी बनाता है इसको आप flipkart और Amazon से ले सकते है

📱 Realme C55 5G – Full Specifications
स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
🔋 Battery 5000mAh, 33W SuperVOOC Fast Charging
⚙️ Processor MediaTek Dimensity 6100+ 5G
📱 Display 6.72-inch Full HD+ IPS LCD, 90Hz Refresh Rate, 680 nits Peak Brightness
📷 Rear Camera Dual Camera Setup – 64MP Main Sensor + 2MP Depth
🤳 Front Camera 8MP Selfie Camera
💾 RAM 6GB / 8GB LPDDR4X
📦 Storage 128GB UFS 2.2 (Expandable via microSD)
🛠️ OS Android 13, Realme UI 4.0
📡 Connectivity 5G, 4G, Dual SIM, Bluetooth 5.2, Wi-Fi 5
🔐 Security Side-Mounted Fingerprint Scanner
🎨 Colours Rainy Night, Rainforest
⚖️ Weight Approx. 189g

Leave a Comment